बेगमगंज। सुल्तानगंज में शाम चार बजे सागर सिलवानी स्टेट हाईवे 15 पर रेस्ट हाउस के समीप सिलवानी की ओर से आ रही तेज रफ्तार अल्टो कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें नई गढ़िया निवासी बाइक सवार लक्ष्मी नारायण यादव घायल हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। कार बाइक को टक्कर मारती हुई सड़क के किनारे पड़े बिजली के खंभे से टकराई और पलट गई। कार में सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
![]() |
क्षतिग्रस्त वाहन |
आपको बता दे की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार सवार संदीप राजपूत,शैलेंद्र राजपूत,राहुल पठारिया तीनों घायल पौषार पिपरिया जिला नर्मदापुर निवासी हैं।जो पौषर पिपरिया से खुरई जा रहे थे। वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों कार सवार शराब के नशे में धुत थे।गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। चारों घायलों को कस्बा के अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया वहीं घायलों की गंभीरता को देखते हुए सागर रेफर किया गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।