Type Here to Get Search Results !

दिव्यांग खिलाड़ी मेहनत करें हम उनके साथ हैं

भोपाल। दिव्यांग खिलाड़ी काफी मेहनत कर आगे आ रहे हैं। उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने योग्य बनाने के लिये हर संभव सहायता की जायेगी। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने यह बात आज भोपाल के स्पर्श भवन में राज्य स्तरीय दिव्यांगजन पंजा कुश्ती स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी भरपूर मेहनत करें। प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। हम हमेशा साथ हैं।

आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण श्री संदीप रजक ने उम्मीद जाहिर की कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता भविष्य में होने वाली राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आये हुए सभी प्रतिभागी प्रशंसा के पात्र हैं। यहाँ तक आना बड़ी बात है। हार को आप हार न मानते हुए और मेहनत करें। श्री रजक ने कहा कि जिलों में खेलों के प्रति अभ्यास और प्रशिक्षण गतिविधियाँ सघन की जायेंगी।

प्रो पंजा लीग के को-फाउण्डर एवं फिल्म स्टार सुश्री प्रीति झिंगियानी और श्री प्रवीण डबास मौजूद थे। श्री डबास ने कहा कि मध्यप्रदेश पहला राज्य है, जहाँ से महिला और पुरूष दिव्यांगजन जिला एवं राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता की शुरूआत हुई है। अन्य राज्यों की प्रतिस्पर्धा के बाद राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता होगी। सुश्री झिंगियानी ने कहा कि मध्यप्रदेश खेल के क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर रहा है। भोपाल एक बहुत ही सुंदर राजधानी है। पंजा कुश्ती फेडरेशन के डॉ. केशव पाण्डे और सक्षम संस्था के श्री रवि कोपरगाँवकर भी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.