बेगमगंज। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर रैली के रूप मे तहसील कार्यालय के गेट पर धरना देने के पश्चात एक ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगों को यथाशीघ्र पूरे किए जाने की चेतावनी के साथ मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी आंदोलन चक्का जाम एवं अनिश्चितकालीन धरना देने की बात कही है।
![]() |
तहसील कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना देते कांग्रेसी एवं धरने के पश्चात नायब तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए । |
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जाहर सिंह लोधी एवं संदीप विश्वकर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में अख्तर लाला , नवल किशोर बबलू यादव , प्रताप सिंह जाट , विजय पहलवान, उपेंद्र सिंह ठाकुर , डॉ. रमेश बलैया , रोहताश पटेल एडवोकेट , मंशाराम पंथी पटवारी , शाकिर मंसूरी , अकरम पटेल जफर शाह, राकेश श्रीवास, श्रीप्रकाश जैन , मो. इरशाद बाबू , पीडी नेमा एडवोकेट , किशोरी लाल चौरसिया एडवोकेट अभिनव मुंशी एडवोकेट, शरीफ मंसूरी एडवोकेट, मोनू यादव एडवोकेट, प्यारे आकाश ,संजय राय ,चंद्रमोहन साहू ,
प्रकाश पटेल , नासिर नवाब , मुजाहिद अहमद, शैलेंद्र घोसी, संदीप कण्ड्या , प्रभु विश्वकर्मा ,हर्ष गुप्ता , पवन दुबे इत्यादि सहित दर्जनों कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से एक साथ जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे वहां मुख्य गेट पर करीब आधा घंटे तक धरना दिए जाने के पश्चात अनुविभागीय अधिकारी के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार दिलीप द्विवेदी को सौंपा ।
ज्ञापन में उल्लेखित मांगों को नगरीय क्षेत्र ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने वाचन करते हुए कहाकि कांग्रेस कमेटी की मांग है कि बीना परियोजना के अंतर्गत मढ़िया डैम के डूब क्षेत्र के 4 गांव पूरे एवं 45 गांव आंशिक रूप से डूबने वाले प्रभावित किसानों को अभी तक मुआवजा वितरित नहीं जाने एवं बाजार मूल्य से 20 प्रतिशत कटौती की गई राशि को पुनः जोड़ कर 10 प्रतिशत अतिरिक्त राशि जोड़कर भुगतान करने एवं साली बाड़ा , जेरा बेरखेड़ी जोरावर डैम का निर्माण किसानों की बिना भूमि अर्जन किए एवं उन्हें मुआवजा दिए बिना निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है , जो घोर आपत्तिजनक है , उसमें पहले किसानों की भूमि अर्जन कर उन्हें 4 प्रतिशत अधिक बाजार मूल्य से मुआवजा दिया जाए ।फिर डेमों का निर्माण कराया जाए।
अघोषित विद्युत कटौती एवं कम वोल्टेज के कारण विद्युत आधारित व्यवसाय पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव के कारण आम उपभोक्ताओं की परेशानी को रोकने के लिए विद्युत कटौती बंद किए जाने एवं बिजली के लिए वोल्टेज सही दिया जाने एवं किसानों को अनुदान वाली डीपी उपलब्ध कराई जाने । पुलिस प्रशासन द्वारा बिना प्रशासन की स्वीकृति के रात्रि 10 बजे से बाजार बंद कराने को गलत बताते हुए व्यापारियों को परेशान करने एवं बाजार बंद कराते समय अभद्र व्यवहार करने को रोकाने और गर्मी के मौसम में बाजार रात्रि 11:30 बजे तक खोला जाने ,सागर - भोपाल मार्ग पर बूढ़ागंज पर स्थित टोल नाके पर अवैध वसूली रोकने । बेगमगंज ,सिलवानी , गैरतगंज के व्यापारियों को दूरी कम होने के कारण फ्री पास जारी किए जाने ।बेगमगंज सुल्तानगंज एवं खैरी - टपरा के क्षतिग्रस्त मार्गो की शीघ्र मरम्मत कराए जाने। सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान को सुरक्षित रखते हुए , मैदान पर नवीन भवन नहीं बनाए जाने और खेल मैदान को यथावत स्थिति में रखे जाने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवासों के हितग्राहियों को शीघ्र किस्त दिए जाने एवं नवीन आवास स्वीकृत किए जाने ।
सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं का भुगतान शीघ्र किए जाने और एसडीएम एवं तहसील कार्यालय में अधिवक्ता कक्ष की स्थापना के साथ टाइपिस्ट एवं स्टांप वेंडर के लिए स्थान दिए जाने की मांग भी शामिल है। जिन्हें यथासंभव शीघ्र पूरी किए जाने की मांग कांग्रेसियों द्वारा की गई है ।
ज्ञापन देने से पूर्व करीब आधे घंटे तक तहसील गेट पर धरना दे रहे कांग्रेसियों द्वारा सरकार एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए क्षेत्र की उपेक्षा करने एवं किसानों एवं डूब प्रभावित लोगों से झूठे वादे किए जाने के आरोप भी लगाए ।
विद्युत अधिकारियों को मौके पर बुलाए जाने की मांग पर अड़े कांग्रेसियों के बीच विद्युत वितरण कंपनी के जेई संतराम उइके मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि मौसम की बेरुखी के कारण विद्युत अव्यवस्था चल रही है। जिसका शीघ्र ही मेंटेनेंस कराकर सुचारू रूप से विद्युत वितरण व्यवस्था की जाएगी।