बेगमगंज। माधोरा धाम वारह में चल रही श्रीमद्भागवत महपुरान कथा के प्रथम दि्वस में विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें ढोल-नगाड़ों के साथ अनेक भक्त सम्मिलित हुए। श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस की शुरूआत विश्व शांति के लिए प्रार्थना के साथ की गई। जिसके बाद कथा वाचक कमलेश कृष्ण शास्त्री ने सभी भक्तगणों को "हमारो धन राधा श्री राधा राधा" भजन श्रवण कराया।
कथा का वृतांत सुनाते हुए कहा की राम कथा हमें जीना सिखाती है और भागवत कथा हमें मरना सिखाती है हमारा मृत्यु सुधर जाए तो हमारा कल्याण होने से कोई नहीं रोक सकता कोई भी नहीं। सच्चा हिन्दू वही है जो कृष्ण की सुने और उसको माने , गीता की सुनो और उसकी मानों भी , माँ - बाप, गुरु की सुनो तो उनकी मानो भी तो आपके कर्म श्रेष्ठ होंगे और जब कर्म श्रेष्ठ होंगे तो आप को संसार की कोई भी वस्तु कभी दुखी नहीं कर पाएगी। और जब आप को संसार की किसी बात का फर्क पड़ना बंद हो जाएगा तो निश्चित ही आप वैराग्य की और अग्रसर हो जाएगे और तब ईश्वर को पाना सरल हो जाएगा।
![]() |
कलश यात्रा व संबोधित करते शास्त्री जी |