मुंबई। भारतीय हॉकी टीम ने जूनियर विमेंस एशिया कप में गुरुवार को लीग के चौथे मुकाबले में चीनी ताइपे को 11-0 के बड़े अंतर से हराया। इसके साथ ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया। भारत पूरे मैच में चीनी ताइपे पर हावी रहा। भारतीय टीम पूल A में लीग स्टेज के मुकाबले खत्म होने तक टॉप पर रही। लीग स्टेज मुकाबलों में भारत ने चार मैच खेले, जिसमें उसे तीन में जीत मिली और एक मैच ड्रॉ रहा।
जापान के काकामीगहारा शहर में चल रहे इस टूर्नामेंट के इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले हाफ में 5-0 की बढ़त बना ली थी, बाकी पांच गोल दूसरे हाफ में हुए। भारत के लिए भारत के लिए वैष्णवी विठ्ठल फाल्के (1'), दीपिका (3'), अन्नू (10', 52'), रुतुजा दादासो (12'), नीलम (19'), मंजू चौरसिया (33'), सुनीताटोप्पो (43', 57'), दीपिका सोरेंग (46') और मुमताज खान (55') ने गोल किए।