Type Here to Get Search Results !

सुश्री कमला कौल ने मुख्य नपा अधिकारी का पदभार ग्रहण किया, कर्मचारियों से कहा समय पर नगर पालिका में उपस्थित हो

बेगमगंज। नगर पालिका में सीएमओ का पद कई दिनों से खाली था किस को लेकर कई कार्य प्रभावित हो रहे थे आखिरकार सोमवार को नवागत सीएमओ सुश्री कमला कौल ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है। 
सुश्री कमला कौल मुख्य ने चार्ज लिया

पदभार ग्रहण करने के बाद कर्मचारियों से मुलाकात की। साथ ही नगर पालिका में सभी शाखाओं का निरीक्षण भी किया।

उन्होंने कर्मचारियों को हिदायत देते हुए प्रातः 10:30 बजे नगर पालिका में उपस्थित होकर शाम 6 बजे तक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिदायत दी कि नपा का कोई भी कर्मचारी काम में यदि लापरवाही करता है तो उस पर कार्यवाही की जावेगी।

नवागत सीएमओ ने मीडिया को बताया कि नगर पालिका की आय बढ़ाने, मेहनत व ईमानदारी से कार्य करने व नगर में अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द ही पूरा करवाने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाएगा। पेयजल व स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नगर की मूलभूत आवश्यकता व जनता की सुविधा के अनुरूप कार्य किए जाएंगे।

इसके बाद नवागत सीएमओ द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते पूरे शहर का भ्रमण किया । इस दौरान शहर में कहीं-कहीं गंदगी नजर आई तो उन्होंने काफी नाराजगी व्यक्त की। 

उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि शहर की स्वच्छता से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।  कर्मचारी सुनिश्चित करें शहर की सभी नालियों का सफाई नियमित अंतराल से हो रही है कि नहीं, साथ ही कालोनियों में सफाई व्यवस्था कैसी है इसका भी ध्यान दें। उन्होंने कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था ठीक रखने के आदेश दिए हैं। 

इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी  नवागत सीएमओ सुश्री कमला कौल उन स्थानों पर गए जहां निर्माण कार्य चल रहे हैं और आज से शुरू हुए लाडली बहना के कैंपों का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि सुश्री कमला कौल इससे पहले सीधी, मैहर, मंडला, बड़नगर जिला उज्जैन में अपनी सेवा दे चुकी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.