चंदेरी। दिगंबर जैन समाज की महिला महासमिति के द्वारा हरियाली अमावस्या का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुमन कठरिया ने बताया कि समिति के सभी सदस्यों के द्वारा टिफिन पार्टी का आयोजन किया गया एवं कार्यक्रम की शुरुआत में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिला महा समिति के प्रत्येक सदस्य ने हरे वस्त्र पहनकर प्रकृति को भी हरा भरा रखने का संदेश देते हुए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया, समिति के सभी सदस्यों के द्वारा नीम, आवला, आम ,जामुन जैसे औषधीय पौधों का पौधारोपण किया गया, इस अवसर पर महिला समिति की ओर से अध्यक्ष सुमन कठरिया, मंत्री श्रीमती मधु जैन, बंटी तारई, पार्षद स्वाति कपस्या, संजना डियोडिया, आशी सर्राफ,नेहा बड़घडिया, अंतिम अलया, रिया अलया, एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित रही।
महिला महा समिति के द्वारा मनाया गया हरियाली अमावस्या का त्योहार
जुलाई 18, 2023
0

