बेगमगंज। विगत 4 दिन से क्षेत्र में तेजी से आई फ्लू के मरीज दर्जनों की संख्या में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में पहुंच रहे हैं तेजी से फैल रहे आई फ्लू के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को भी खासी परेशानी हो रही है सिविल अस्पताल में भी प्रतिदिन दर्जनों मरीज पहुंच रहे हैं जहां डॉक्टर उपचार के साथ-साथ एहतियात बरतने की सलाह भी दे रहे हैं।
![]() |
अस्पताल में आईसीयू के मरीज |
धीरे-धीरे आई फ्लू का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है कई घर ऐसे हैं जहां पूरा परिवार ही इसकी चपेट में आ चुका है लोग एक दूसरे से मिलने से कतरा रहे हैं विशेषकर नजरें मिलाने से तो बच ही रहे हैं ज्यादातर लोग काले चश्मे का उपयोग कर रहे हैं। आंखों में जलन खुजली और आंसू बहने की शिकायत तेजी से बढ़ रही है।
मेडिकल ऑफिसर डॉ बीएस शिल्पी मरीजों को दवा के साथ-साथ बार-बार ठंडे पानी से आंखें धोने और आंखें नहीं मलने की सलाह भी दे रहे हैं।