तहसीलदार से सूखें पेड़ों की अनुमति ले काट डाला हरा भरा पेड़
बैरसिया। जहां एक ओर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रतिदिन एक पेड़ लगा रहे जिससे पर्यावरण हरा रहे और ऑक्सीजन की कोई कमी ना हो हालही में कुछ दिन पूर्व भोपाल जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह बैरसिया आए थे और उन्होंने भी वृक्षारोपण कर लोगों से पर्यावरण बचाने और पेड़ लगाने की बात कही इधर उन्हीं के विभाग बैरसिया जनपद पंचायत कार्यालय में खड़े छायादार वर्षों पुराने हरे भरे पेड़ काट दिए गए हैरत की बात यह सामने आई की जब हरे पेड़ काटनें के संबंध में मीडिया ने जनपद सीईओ दिलीप जैन से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा हमने करीब 6 महीने पहले नगरपालिका से परमिशन ले ली थी जबकि नगरपालिका सीएमओ जाहिद अली द्वारा बताया गया की हमारे यहां से कोई परमिशन नहीं ली गई
इस मामले की जनपद पंचायत सीईओ को ही जानकारी नहीं अनुमति कहां से ली गई और कैसे पेड़ों की ली जिम्मेदार अधिकारी गोलमाल ज़बाब देते दिखाई दिए जब बात मीडिया के सामने आई तो जनपद पंचायत द्वारा एक पुरानी सूखे पेड़ों की तहसीलदार से ली गई अनुमति का दस्तावेज मीडिया को उपलब्ध कराया जिसमें तीन सूखे बबूल के पेड़ एवं दो यूकेलिप्टस के उकटे सूखें पेड़ की अनुमति तहसीलदार द्वारा दी गई थी जबकि हरे भरे छाया दार पेड़ को काटवा दिया गया।
जिम्मेदारों का तर्क -पेड़ गिर गया था जिससे हाल डैमेज हो गया हमने नगर पालिका से उसकी अनुमति ले ली हमारे पास इसका लेटर है करीब 6 माह पहले अनुमति ली गई थी - जनपद सीईओ दिलीप जैन इनका कहना -हमारे यहां से कोई अनुमति नहीं दी गई वह जनपद वाले कटवा रहें होंगें उनका विभाग है। हमसे किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गई - नगरपालिका सीएमओ जाहिद अली
इनका कहना
परमिशन हमारे यहां से हरे पेड़ काटनें की नहीं दी जाती कटे और सूखें पेड़ों को परिवहन करने की दे सकते हैं जहां तक मुझे जानकारी है। लेकिन अभी हमारे यहां से कोई परिमिशन नहीं दी गई बाकी में दिखबाता हूं
नायब तहसीलदार सुनील शर्मा बैरसिया