![]() |
स्वच्छता पखवाड़े के तहत विशेष सफाई अभियान |
बेगमगंज। यूं तो शहर में सुबह एवं शाम सफाई कराई जाकर नगर को साफ सुथरा रखने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। वही स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर पालिका द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है।
सीएमओ कृष्णकांत शर्मा ने विशेष स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया और सफाई कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने स्थल पर मौजूद रहकर वार्ड क्रमांक 16 के सभी नाले और नालियों की सफाई करवाई और निकालि गया मलवा ट्रैक्टर ट्रालियों में भरवा कर फौरन टीचिंग ग्राउंड पर भेजा गया।
इस संबंध में सीएमओ कृष्णकांत शर्मा का कहना है कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है सफाई कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें अलग-अलग वार्डों में स्वच्छता के काम को अंजाम दे रही हैं।