![]() |
शिविर में पर्यवेक्षक संगीता ठाकुर द्वारा भी मार्गदर्शन दिया गया। |
बेगमगंज। जो बेटी पड़ेगी वही आगे बढ़ेगी, एक शिक्षित बेटी अपना खुद का भविष्य स्वयं गढ़ती है। सरकार द्वारा बेटियों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तारतम्भ में शिक्षित एवं अशिक्षित बेटियों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रशिक्षित करते हुए शिक्षा के प्रति विशेष रुचि जगाई जा रही है।
![]() |
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ - कार्यशाला |
उक्त उदगार एकीकृत बाल विकास परियोजना द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन शक्ति के अंतर्गत शासकीय कन्या शाला की बालिकाओं को प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान परियोजना अधिकारी रामकुमार सोनी द्वारा व्यक्त किए गए ।
परियोजना अधिकारी सोनी ने बताया गया कि बेटियां भारत का भविष्य है ,उनकी सुरक्षा , शिक्षा तथा स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है । भ्रूणहत्या सामाजिक अपराध है। इसकी रोकथाम हेतु समाज की प्रत्येक इकाई को आगे आना होगा । बालिकाओं को उज्जवल भविष्य की रणनीति तैयार करने हेतु समझाईश दी गई ।
कार्यक्रम में शासकीय कन्या शाला की सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थी।