![]() |
किशोरी लाल चौरसिया एडवोकेट |
बेगमगंज। एक अक्टूबर ( रविवार ) को अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के तत्वाधान में भोपाल में होने वाले चौरसिया महाकुंभ में जिले भर से चौरसिया समाज के सैकड़ो स्वजन बंधु शामिल होंगे। इसको लेकर चौरसिया समाज के प्रमुखों द्वारा प्रत्येक घर-घर दस्तक देकर अभियान चलाया जा रहा है।
समाजसेवी किशोरी लाल चौरसिया एडवोकेट , रामाधार चौरसिया , फूल सिंह चौरसिया , मनोज चौरसिया, कुलदीप चौरसिया , खेमचंद चौरसिया गढ़ी , अमित चौरसिया देवरी , दिनेश चौरसिया सिलवानी इत्यादि सहित समाज के प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा भोपाल में चौरसिया समाज के सामाजिक एवं राजनीतिक अधिकारों सहित समाज के हित में अन्य बिंदुओं को लेकर होने वाले चौरसिया महाकुंभ में शामिल करने के लिए विशेष बैठके आयोजित कर घर-घर दस्तक देकर आमंत्रण पत्र देकर महाकुंभ में जाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके नाम दर्ज किए जा रहे हैं।
एडवोकेट किशोरी लाल चौरसिया ने सभी स्वजन बन्धुओं से अधिक से अधिक भोपाल चलने का आव्हान करते हुए बताया कि भोपाल महाकुंभ में एक हजार लोगों को ले जाने का लक्ष्य आवश्य पूरा करेंगे । इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है ।