बेगमगंज। संविधान को बचाने और आरक्षण को यथावत रखने की मांग को लेकर भीम आर्मी के सदस्य संविधान बचाव यात्रा रायसेन जिले भर में निकाल कर लोगो को कर रही हैं जागरूक। जिले के बाड़ी से संविधान बचाओ यात्रा शुरू की गई ज शनिवार को सुल्तानगंज पहुंची। जहां भीम आर्मी के सदस्यों ने संत रविदास मंदिर परिसर में यात्रा का स्वागत किया।
![]() |
संविधान बचाओ यात्रा |
यात्रा में जुड़े सदस्यों ने बताया कि संविधान बचाने और संविधान में किए गए आरक्षण के प्रावधानों को यथावत रखने की मांग करने के अलावा आरक्षित वर्ग के साथ हो रहे भेदभाव को खत्म करने की मांग के साथी लोगों को जागृत करने का काम किया जा रहा है। यात्रा में शामिल लोगों का कहना था कि वह चंद्रशेखर भैया के हाथ मजबूत करने के लिए यात्रा कर रहे है, वो हमारे हक की लड़ाई लड़ रहे है। भीम आर्मी का उद्देश्य दलितों और किसानों जैसे समाज के हाशिए के वर्गों का समर्थन करना है, और अधिक व्यापक रूप से संगठन के संस्थापक एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने " बहुजन समुदाय जिसमें एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक शामिल हैं, के रूप में वर्णित किया है।