बेगमगंज। त्योहारों के मद्दे नजर शहर के विभिन्न स्थानों पर छत्रीय महासभा द्वारा लगाए गए फ्लेक्स बैनर फाड़े जाने से समाज के लोग उद्वेलित हो गए और उन्होंने जुलूस की शक्ल में तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम सौरभ मिश्रा को एवं थाना भवन पहुंचकर टीआई संतोष सिंह को ज्ञापन सौंप कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
![]() |
ज्ञापन सौंपते अखिल भारतीय छत्रीय महासभा के लोग |
ज्ञापन में कहा गया है कि क्षत्रिय समाज के आराध्य महाराणा प्रताप के बैनर नगर में लगाए गए थे जिसमें त्योहारों की बधाई संदेश थें फ्लेक्सों पर महाराणा प्रताप की फोटो थी जिन्हें किन्हीं असामाजिक तत्वों द्वारा समाज को नीचा दिखाने के उद्देश्य से फाड़ दिया और कई स्थानों से हटा दिए हैं। इस घटना से क्षत्रिय समाज बेगमगंज सुल्तानगंज बहुत ही आहत हैं। समाज को आहात करने एवं नगर में अशान्ती फैलाने के उददेश्य से यह कार्य किया गया हैं।
ज्ञापन में मांग की गई है कि जो भी घटना हुई हैं उसकी जांच की जाकर संबंधित लोगों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए एवं नगर में लगाए गए कैमरे जो काफी समय से बन्द हैं इनको जल्द से जल्द चालू करवाया जाए