नई दिल्ली। ड्रोन फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के प्रेसिडेंट स्मित शाह ने कहा है कि आने वाले दिनों में ड्रोन का मार्केट 30000 करोड़ रुपए का होगा।
शाह ने इस बारे में कहा है कि दुनिया के दो हिस्सों में जंग छिड़ी हुई है. जहां एक ओर रूस और यूक्रेन का युद्ध एक साल से ज्यादा से चला आ रहा है, वहीं दूसरी ओर अब इजराइल और फिलिस्तीन के आतंकवादी समूह हमास के बीच भीषण युद्ध छिड़ा हुआ है. इजराइल और हमास युद्ध में तो नहीं, लेकिन रूस और यूक्रेन युद्ध में ड्रोन का इस्तेमाल खूब किया गया. पायलट रहित विमान जो लंबी उड़ान के साथ-साथ हमला करने में भी सक्षम होते हैं.ड्रोन का इस्तेमाल अब पूरी दुनिया में होने लगा है, जिसके चलते दुनिया के कई प्रमुख देश इसे बनाने और नए तकनीकी के साथ ड्रोन को विकसित करने पर काम कर रहे हैं. भारत भी इनमें से ही एक देश है, जो अमेरिका, इजराइल और यूरोपीय देशों के साथ मिलकर देश के भीतर ही ड्रोन तकनीक की क्षमताओं को बढ़ा रहा है।