इंदौर! के ख्यात वरिष्ट पत्रकार जीतेंद्र उर्फ जीतू सोनी को 3 साल और तकरीबन 6 महीने जेल में बिताने के बाद आखिर में आज सेंट्रल जेल इंदौर से रिहा कर दिया गया!
कमलनाथ सरकार के समय वरिष्ट पत्रकार, संध्या दैनिक लोक स्वामी के प्रकाशक, और इंदौर की चर्चित डांस बार होटल माइ होम के मालिक जीतू सोनी पर मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप सेक्स सी डी ब्लैक मैलिंग कांड के बाद कमलनाथ सरकार ने एक तरफा कारवाई करते हुए न सिर्फ 50 से ज्यादा एफ आई आर जीतू सोनी, उनके भाइयो और पुत्रों पर बिना जांच के दर्ज की वरन उनके घर, बंगले, मल्टि, ऑफिस, प्रेस, फैक्ट्री और बहुचर्चित और विवादित डांस बार होटल माय होम को बुलडोजर से पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था!?
दिनांक 17 अक्तूबर 2023 को इंदौर हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक रूसिया ने थाना एम आई जी मे 2019 मे धारा 420, 467,468,471 और 120b के तहत दर्ज की गई एफ आई आर में जीतू सोनी को 1 लाख की जमानत और बॉन्ड पर जेल से रिहा करने के आदेश दिए
जीतू सोनी की तरफ से इंदौर के वरिष्ठ वकील एस के व्यास ने कोर्ट को बताया कि शिकायत कर्ता ओम प्रकाश जैन से समझौता हो चुका है और न्यायलय के समक्ष हैं. और बाकी के सभी केसों में जमानत मिल चुकी हैं. विद्वान वरिष्ठ अधिवक्ता की दलीलों और समझोते को मद्देनज़र रखते हुए माननीय न्यायाधीश ने आरोपी जीतू सोनी को जमानत पर रिहा करने का आदेश प्रदान किया