बेगमगंज। शहर के समैया परिवार ने जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी वृद्धा आश्रम पहुंच कर वहां पर मौजूद वृद्धो को भोजन कराया और उन्हें सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े प्रदान किए, कपड़े पाकर वृध्द खुश नजर आए।
![]() |
वृद्ध आश्रम में गर्म कपड़े प्रदान करते हुए |
समैय परिवार के प्रमुख कैलाश समैया शैलेंद्र समैया और मुन्ना समैया द्वारा अपने परिजनों भाई और पिता की इच्छा की पूर्ति करते हुए मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है इसको चरितार्थ करने के लिए महात्मा गांधी वृद्धा आश्रम रायसेन पहुंचे और वहां पर वृद्ध जनों के साथ समय व्यतीत करते हुए उन्हें भोजन कराया और स्वयं भी उनके साथ भोजन किया तथा मौजूद सभी वृद्धो के लिए गर्म कपड़े प्रदान किए।
आपको बता दें कि वृद्धा आश्रम में कुछ लोग तो ऐसे हैं जिन्हें उनके परिजन छोड़ गए हैं और कुछ ऐसे हैं जिनके परिजन ही नहीं है जब उन्हें अपनत्व का भाव दिखाते हुए भोजन कराया और उनकी खैर खैरियत पूंछी तो उनकी आंखों में आंसू आ गए मानो उन्हें ऐसा प्रतीत हुआ कि उन्हें कोई अपना मिल गया है। काफी देर समैय परिवार द्वारा वृद्धो के साथ समय व्यतीत किया गया।