पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया
![]() |
मर्रचुरी भवन के बाहर लगी भीड़ |
बेगमगंज। ग्राम नैन विलास सेमरी नदी पर बने स्टाप डेम पर नहाने गया हदाईपुर निवासी 35 वर्षीय युवक तैरते हुए गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। जब तक लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
आपको बता दें कि हदाईपुर वार्ड 16 निवासी कमलेश जाटव उम्र करीब 35 वर्ष दोपहर के समय सेमरी नदी के नैन विलास घाट पर बने स्टाप डेम पर नहाने के लिए गया हुआ था वहां अन्य लोग भी नहा रहे थे। इसी बीच वह गहरे पानी में पहुंचकर डूब गया वहां मौजूद अन्य लोग जब तक उसे बचाने के लिए पहुंचे और पानी से निकाल कर सिविल अस्पताल लेकर आए डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से क्षेत्र में शोक छाया हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पीएम करा कर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है।
इस संबंध में जांच पुलिस अधिकारी हरिओम चौबे का कहना है नहाते समय डूबने से युवक की मौत हुई है मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।