Type Here to Get Search Results !

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित

हितग्राहियों को वितरित किए गए योजनाओं के हितलाभ

बेगमगंज। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत ऊमरखोह से शुरू हुई यात्रा ग्राम पंचायत खैरी ताल्लुक चौका पहुंची जिसमें विशेष रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत शामिल हुए। जिनकी मौजूदगी में विभिन्न शिविरों का आयोजन किया गया। 

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर के प्रारंभ में जनप्रतिनिधियों द्वारा आईईसी वैन (प्रचार रथ) का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत शिविरों में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए। शिविरों में आईईसी वैन द्वारा एलईडी के माध्यम से शासन की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई। इसके अतिरिक्त शिविरों में पूर्व में शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी-मेरी जुबानी अंतर्गत योजना का लाभ पाने के बाद जीवन में आए बदलावों और आर्थिक उन्नति के बारे में अवगत कराया गया। 

पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने प्रदेश एवं केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए आयुष्मान कार्ड,  और आभा आईडी बनवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है कि सबका साथ सबका विकास इसके तहत प्रदेश सरकार का प्रयास है की अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए उन्होंने जन प्रतिनिधियों से आगे आकर पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने में भरपूर सहयोग करने का आवाहन किया। इस मौके पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी ने संबोधित करते हुए प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से वर्णन किया।

कार्यक्रम के शुरू में ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत सदस्य राजा दिग्विजय सिंह यादव, मोहित लोधी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों मंचासीन अतिथियों, विकसित भारत संकल्प यात्रा मैं मौजूद अधिकारियों एसडीएम सौरभ मिश्रा, जनपद सीईओ आशीष जोशी सहित अन्काय का ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कृषि विभाग द्वारा ड्रोन के माध्यम खेतों में कीटनाशक छिड़काव का प्रदर्शन भी किया जाकर लोगों को इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी महिला पुरुष और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.