बेगमगंज। एसडीएम सौरभ मिश्रा द्वारा आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं के मद्देनजर वाहनों पर पीछे रेडियम पट्टी लगवाने का अभियान कृषि उपज मंडी प्रांगण से शुरू किया ।
![]() |
कृषि उपज मंडी प्रांगण में वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाते हुए मंडी कर्मचारी । |
एसडीएम सौरभ मिश्रा जोकि कृषि उपज मंडी समिति के भारसाधक अधिकारी है आज मंडी प्रांगण पहुंचे और मंडी में आए चार पहिया एवं दो पहिया वाहन का निरीक्षण किए जाने के उपरांत संभावित दुर्घटनाओं के मद्देनजर सभी वाहनों में पीछे रेडियम पट्टी लगाने का अभियान शुरू कराया ।
कृषि उपज मंडी में अपनी- अपनी उपज बेचने आने वाले किसानों के ट्रैक्टर - ट्राली एवं पिकअप वाहनों सहित दो पहिया वाहनों के पीछे भी रेडियम पट्टी लगाई गई।
गुरुवार को चले विशेष अभियान के तहत 53 चार पहिया वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाई गई है। बताया गया है कि जिन वाहनों पर पीछे रेडियम पट्टी नहीं रहती है । वह घने कोहरे और अंधेरे में नजर नहीं आते हैं और दुर्घटना का कारण बनते हैं । ऐसी असंभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एसडीएम सौरभ मिश्रा द्वारा चलाए गए उक्त अभियान की किसानों एवं नागरिकों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है ।
कृषि उपज मंडी समिति के मंडी निरीक्षक विलियम जॉर्ज ने बताया कि मंडी के प्रशासक एवं एसडीएम सौरभ मिश्रा की पहल पर आज 53 चार पहिया वाहनों में रेडियम पट्टी लगाई गई है । उक्त अभियान एक सप्ताह तक सतत रूप से चलाया जाएगा , ताकि कोई भी वाहन बिना रेडियम पट्टी के ना रह सके और कुछ हद तक दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके ।