![]() |
अब तक सैकड़ो बच्चे इसका लाभ अर्जित कर चुके हैं । |
बेगमगंज। एक माह से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चों को ओजस्वी , तेजस्वी ,यशस्वी ,मेधावी एवं स्वस्थ निरोगी शरीर के लिए रोग प्रतिरोधक शक्तिवर्धक शोधित स्वर्णयुक्त पोष्टिक औषधि का सेवन कराने के लिए आज शुक्रवार को स्वर्ण प्राशन संस्कार शिविर का प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक का समय निश्चित किया गया है ।
सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य प्रकाश शर्मा ने अभिभावकों से अपील की है कि सभी अपने- अपने बच्चों का औषधि सेवन करने के लिए विवेकानंदपुरम में सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में 50 रुपए जमा कर पंजीयन करा सकते हैं । अब तक 155 बच्चों का पंजीकरण हो चुका है ।
भैया बहनों में कुशाग्र बुद्धि के लिए प्रति माह स्वर्ण प्राशन औषधि का सेवन कराया जाता है। जिससे उनकी रोग- प्रतिरोधक क्षमता के साथ उनका बौद्धिक एवं शारीरिक विकास भी होता है ।
इस अभियान को लेकर अभिभावकों में काफी उत्साह है। जिन्होंने बताया कि प्रतिमाह चलने वाले उक्त कार्यक्रम से उनके बच्चों को इससे लाभ हो रहा है , जो बच्चे पूर्व में छूट गए थे ।उनके भी पंजीयन कराए गए हैं ताकि उन्हें समय रहते गुणकारी औषधि का सेवन कराया जा सके ।