अशोकनगर। आज नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज मानोरिया जी ने अमाही तालाब पहुंचकर वॉटरलेवल की जानकारी ली और पंपिंग स्टेशन का निरिक्षण किया। तालाब में सिर्फ 14 फ़ीट ही पानी बचा हुआ है। साथ ही जल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री महेंद्र भारद्वाज भी उपस्थित रहे ।
न. पा अध्यक्ष मानोरिया जी ने सभी से विनम्र अनुरोध किया है कि इस वर्ष अल्पवर्षा होने के कारण अमाही तलाब में पर्याप्त पानी नहीं है , पानी कि समस्या न आये इस हेतु सभी का सहयोग आवश्यक है आप सभी से अनुरोध है कि अपने घरो में पानी का सदुपयोग करे पानी को व्यर्थ न बहाये और जहाँ भी पानी व्यर्थ बहता हुआ दिखे तुरंत नगरपालिका में या अपने वार्ड पार्षद को सूचित करें।