Type Here to Get Search Results !

कड़ाके की सर्दी से कांपे लोग, कई जगह छाया घना कोहरा, 6 राज्यों में बंद किए गए स्कूल

भोपाल। देश भर में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। तेजी से गिरता हुआ पारा लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रहा है। हर तरफ छाया कोहरा आम जनजीवन को प्रभावित करता नजर आ रहा है। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है।

दिल्ली एनसीआर और इससे आते इलाकों में तेज ठंड का असर देखा जा रहा है। तापमान में हुई गिरावट के बाद उत्तरप्रदेश के स्कूलों की छुट्टी घोषित हो चुकी है। देश के 6 राज्यों ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए हैं।

दिल्ली के साथ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, हरियाणा में ठंड का सितम देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के चलते जीरो विजिबिलिटी बनी हुई है। मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को घना कोहरा बना रहने के आसार जताए हैं।

ठंड और कोहरे के सर को देखते हुए देश के 6 राज्यों में स्कूलों के विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी गई है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और झारखंड में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

जिन राज्यों में विंटर वेकेशन की घोषणा की गई है उसमें दिल्ली में 1 जनवरी से 6 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन छुट्टियां रखी गई है। राजस्थान में 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक की छुट्टी घोषित हुई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद और पूरे उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में कलेक्टर द्वारा 1 से 4 जनवरी तक के अवकाश की घोषणा कर दी गई है। हिमाचल में 1 जनवरी से स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई है। पंजाब में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अवकाश है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.