Type Here to Get Search Results !

रायपुर पुलिस ने 62 आरोपियों को भेजा जेल

रायपुर। अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस ने अपराधियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया है। अभियान कार्यवाही के दौरान 7 दिसंबर को 11 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट, 4 आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट, 05 आरोपियों के विरूद्ध जुआ/सट्टा एक्ट तथा 30 आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही करने के साथ ही विभिन्न अपराधों के 04 स्थायी वारंट एवं 08 गिरफ्तारी वारंट की तामिली की गई। इस प्रकार कुल 62 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा गया।

इसके साथ ही रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों सहित, क्राईम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग (सी.पी.पी.) व 112 की टीमों द्वारा थाना क्षेत्रो में पेट्रोलिंग कर भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों की चेकिंग करने के साथ ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक के आसपास, होटल, लॉज एवं ढाबों की भी चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही प्रतिदिन होटल, ढाबा एवं अन्य दुकानों को निर्धारित समयावधि में अनिवार्य रूप से बंद कराया जा रहा हैं। रायपुर पुलिस द्वारा 03 दिवस में अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 414 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.