Type Here to Get Search Results !

गली को लेकर विवाद नगर परिषद ने रुकवाया कार्य

पिपरई। पुलिस थाना रोड़ पर एक गली को लेकर दो पझों में अतिक्रमण को लेकर बिबाद था।जिसको ले कर एक पझ ने नगर परिषद में भवन निर्माण को रोकने आवेदन दिया । विवाद को देखते हुए  नगर परिषद विधायक प्रतिनिधि रंजीत धाकरे अतिक्रमण प्रभारी रघुबीर पंवार सहित अपने अमले के साथ गली का मौका मुआयना किया और दोनों पझों से अपने अपने मकानों के दस्तावेज दिखाने को कहा एक पझ ने अपने मकान के दस्तावेज दिखाए।तो दूसरे पझ से भी उसके मकान के दस्तावेज नगर परिषद में लाने को बोला।और दोनों के दस्तावेज देख कर गली की चौड़ाई देखी जाएगी।जबकि दूसरे पझ का आरोप है कि यह गली दस फुट की है और जो भवन निर्माण किया ज रहा है वह अभेद है और गली को सकरा किया जा रहा है। 

दूसरा मामला भी गली को लेकर बिबाद था जिसकी शिकायत नगर परिषद में थी ।उसको देखने पर गली की लंबाई नापने पर देखा तो दस फिट थी।जो बीच मे जाकर कम होती गयी।जिसपर गली के सभी लोगों से अपने अपने मकान के दस्तावेज नगर परिषद में मंगा कर गली की चौड़ाई में बन रहे बाधा चबूतरों को तोड़ने का आश्वासन दिया गया।

नगर परिषद विधायक प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंच कर मोके को देखते हुए कहा कि गली के दोनों ओर से मकान मालिकों से दस्तावेज मंगा कर नपती की जाएगी और इसके बाद गली का विवाद सुलझाया जाएगा।हम नहीं चाहते किसी गरीब के साथ अनहित न हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.