Type Here to Get Search Results !

इंजेक्शन लगाने के बाद मरीजों को हुई ब्लीडिंग मध्य प्रदेश में नौ जीवन रक्षक दवाओं पर लगा बैन


इंदौर। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल द्वारा दवाइयों की गुणवत्ता के संबंध में की गई शिकायत के बाद प्रदेश में नौ दवाओं (इंजेक्शन) पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब यह किसी भी अस्पताल में उपयोग नहीं की जा सकेंगी। कॉलेज द्वारा परीक्षण के लिए 12 दवाओं के नमूने भेजे थे, जिसमें से एक में गड़बड़ी आई है।

यह जांच सेंट्रल ड्रग लैब कोलकाता में हुई है। प्रतिबंधित सभी ड्रग इंजेक्शन हैं। मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और सीएमएओ को पत्र लिखा है। इसमें लिखा है कि बैच नंबर 27422403, एवी3423, एच2025, 396, डीएचएआई 12302, 1322379, एटीआर 24002, एलवीआरबीबी 2302 एवं एआई 22283 का उपयोग एवं वितरण आगामी आदेश तक तत्काल रूप से रोका जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.