मल्हारगढ़ / बूढ़ा। प्राप्त जानकारी अनुसार Frv 12 नारायणगढ़ को एक इवेंट प्राप्त हुआ कोलर देव किशन गाव बंडपीपलीया द्वारा कंट्रोल रूम भोपाल को जानकारी दी गई कि बालाजी मंदिर के य़हा एक अनजान महिला जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त है बेठि हुई है जो अपना पता नहीं बता पा रहीं हैं एफ आर वि तत्काल मोके के लिए रवाना हुई और मोके पर जाकर आसपास के गाव में महिला के संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि महिला का नाम माया बाई पति दशरथ बावरी निवासी फतेहपूर है जिसका मानसिक संतुलन सही नहीं है और बिना किसीको बताए घर से चली गई थी एफ आर वी द्वारा माया बाई को उसके घर वालों के सुपुर्द किया। स्टाफ आरक्षक 729 रणजीत सिंह आरक्षक 874 आनंद मालवीय पायलेट दलपत सिंह का सरहनीय योगदान रहा।
100 डायल बन रही मददगार मानसिक रूप से विक्षिप्त को पहुंचाया अपने घर तक
सितंबर 04, 2024
0