Type Here to Get Search Results !

देश के स्वाभिमान के लिए योगदान देने में अग्रवाल समाज अग्रणी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि देश के स्वाभिमान के लिये योगदान देने में अग्रवाल समाज सदैव अग्रणी रहा है। अपने बनने का भाव, संघर्षों के बीच जगह बनाने का भाव एवं देश सेवा का भाव अग्रवाल समाज में गहरे तक समाहित है। अग्रवाल समाज की इसी भावना के अनुरूप सरकार प्रदेश के शहरों में बहुउद्देश्यीय गीता भवनों की स्थापना करायेगी। इन भवनों में कम्प्यूटर शिक्षा और जनकल्याण के कार्य सहित अन्य सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जा सकेंगी। गीता भवनों के निर्माण में सहयोग के लिये अग्रवाल समाज आगे आए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को ग्वालियर में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की मध्यप्रदेश इकाई द्वारा “दि ग्रेट महाराज अग्रसेन” नाटक मंचन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के अटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप मित्तल, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री रमेश गर्ग एवं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया मंचासीन थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अग्रसेन महाराज का जीवन सदैव प्रेरणादायी रहा है। अग्रसेन महाराज ने समाज को बताया कि सफल व सार्थक जीवन जीने की दृष्टि क्या हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान गणपति को बुद्धि का प्रतीक और माँ लक्ष्मी जी को धन की देवी कहा जाता है। अग्रवाल समाज में यह दोनों विशेषताएं शामिल हैं। मार्ग कहीं से शुरू हो पर अग्रवाल समाज ऊँचाई पर अवश्य पहुँचता है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की विजय यात्रा के दौरान कठिन समय में भामाशाह की भूमिका अतुलनीय रही। इसी तरह आज भी जब-जब देश को जरूरत होती है, अग्रवाल समाज मदद के लिये आगे खड़ा दिखाई देता है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अग्रवाल समाज के सहयोग से ही जनसंघ के रूप में शुरू हुई छोटी सी इकाई आज विश्व के सबसे बड़े दल का रूप ले चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.