मानदेय पर भारी पड़ी हलो-हलो
17 पार्षदों के मानदेय से होगी कटौती
भोपाल
मोबाइल पर हलो-हलो करना पार्षदों पर भारी पड़ा है। निर्धारित सीमा से अधिक बात
करने पर आए बिल की कटौती निगम प्रशासन ने पार्षदों के मानदेय से की है। कुल 17 पार्षदों के मानदेय से सवा सोलह हजार रुपए से ज्यादा की कटौती की गई है।
मोबाइल पर बिना बिल की परवाह किए बातें करना अब भारी पड़ गया है। नगर निगम ने पार्षदों को बीएसएनएल की सिम मुहैया कराने के साथ ही हर माह 1 हजार रुपए की सीमा तय की है। इसके साथ ही पार्षदों को प्रतिमाह 6 हजार रुपए का मानदेय भी दिया जाता है। इसका भुगतान पार्षदों को महीना पूरे होने के बाद अगले महीने के पहले सप्ताह में किया जाता है। इस बार सितबंर माह का मानदेय देने से पहले निगम प्रशासन ने कटौती सूची जारी की है।
कांग्रेस ने बाजी मारी
टेलीफोन पर बात करने के मामले में भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के बीच होड़ में बाजी कांग्रेस पार्षद महेंद्र परमार के हाथ रही, जिन्होंने भाजपा के किशन सूर्यवंशी को 298 रुपए के अंतर से पीछे धकेल दिया। परमार का बिल 4,374 है तो सूर्यवंशी का 4,076 रुपए है। वहीं, सबसे कम कटौती में भाजपा की लक्ष्मी ठाकुर अव्वल रहीं, जिनके मानदेय से सिर्फ 2 रुपए की कटौती की गई।
अलॉर्म की मांग
कटौती से खिन्न कई पार्षदों ने कहा कि 1 हजार रुपए की टेलीफोनिक बातचीत में 22 से 28 हजार मतदाता वाले वार्ड की व्यवस्थाओं को संभालना मुमकिन नही है। निगम अमले के साथ नागरिकों से बात करने के लिए कम से कम 2 हजार रुपए महीने की सीमा तय की जाए।
-----
वार्ड पार्षद कटौती(रुपए में)
04. संध्या प्रधान 018
08. महेश मकवाना 040
13. पंकज चौकसे 062
18. स्वाति कौशल 450
26. किशन सूर्यवंशी 4,076
27. संतोष कसाना 497
32. मीना यादव 262
39. अकबर खान 327
46. सरोज गुजरे 944
47. अर्चना पांडेय 784
48. सुरजीतसिंह चौहान 881
53. महेंद्रसिंह परमार 4,374
55. तीर्थराज मिश्रा 036
59. मनीष यादव 3,535
61. कल्पना शर्मा 173
63. लक्ष्मी ठाकुर 002
65. साधना नायक 018
------------------------------------
कुल कटौती 16,479 रुपए
-------------------------------------
पार्षदों के मानदेय से होगी कटौती
सितंबर 24, 2012
0
Tags
