Type Here to Get Search Results !

कमिश्नर ने तय की 15 नवबंर की डेडलाइन

गांधी मेडिकल कॉलेज और हमीदिया अस्पताल में निर्माण कार्यों में लेट लतीफी
कमिश्नर प्रवीण गर्ग ने निर्धारित समय में काम नहीं करने पर दिया अल्टीमेटम

 


ब्यूरो, भोपाल

कमिश्नर ने तय की 15 नवबंर की डेडलाइन
गांधी मेडिकल कॉलेज और कमला नेहरु गैस राहत अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य हर हालत में 15 नवबंर तक पूरे किए जाएंगे। तय समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरे नहीं होने पर जिम्मेदार इंजीनियरों और ठेकेदारों को नतीजे भुगतना होंगे। 

यह दो टूक कहना है कमिश्नर प्रवीण गर्ग का, जोकि 1 अक्टूबर 2012 को कमला नेहरू अस्पताल में निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। निर्माण कार्यों में देरी से नाराज कमिश्नर गर्ग ने कहा कि निर्माण कार्य तयशुदा समय सीमा में पूरी गुणवत्ता से पूरे किए जाएं। इस बात को खास तवज्जो दी जाये कि निर्माण कार्यों से अस्पताल में भर्ती मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक में गांधी मेडीकल कालेज के डीन डॉ. निर्भय श्रीवास्तव, कमला नेहरू गैस राहत चिकित्सालय के डायरेक्टर केके दुबे, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री अखिलेश उपाध्याय और उपायुक्त सीएल डोडियार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी थे।

गामा मशीन लगेगी
माइक्रोेबायलाजी विभाग के अंतर्गत लैब निर्माण की तैयारियों के बारे में पीडब्ल्यूडी के एसई उपाध्याय ने बताया कि जल्द ही निर्माण शुरु किया जा रहा है। रेडियोथेरेपी विभाग में गामा कैमरास्पैक्ट सीटी मशीन की स्थापना भी होगी, जिसके लिए सिविल एवं विद्युत कार्य हेतु प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है। जीएमसी के पीएसएम फिजियोलाजी विभाग में सिविल एवं विद्युत कार्य हेतु पीजी अपग्रेडेशन प्रगति पर है। कमला नेहरू अस्पताल स्थित शिशु वार्ड के नवीनीकरण कार्य के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है और 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। चिकित्सा महाविद्यालय में नवीन ओपीडी भवन निर्माण शुरु हो गया है। जीएमसी में बेसमेंट निर्माण 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है । ट्रामा यूनिट भवन का निर्माण शुरु होने वाला है। 


बाहरी पर रहेगी रोक
जीएमसी के स्पोर्ट काम्पलेक्स का निर्माण पूरा होने की जानकारी मिलने पर कमिश्नर गर्ग ने निर्देश दिए कि मेडीकल कालेज में स्पोर्टस कमेटी का गठन कर स्पोर्टस एक्टिविटीज शीघ्र प्रारंभ की जाएं। इसके साथ ही स्पोर्टस काम्पलेक्स में बाहरी तत्वों के प्रवेश को सख्ती से रोका जाए। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। महाविद्यालय के अतिथिगृह पर एक अतिरिक्त तल निर्माण, टायलेट निर्माण, नर्सिंग स्टाफ हास्टल भवन में बरामदा फ्लोर की विशेष मरम्मत, छात्रावास की बाउंड्रीवाल निर्माण, डाक्टर्स क्वाटर्स में फैसिंग वाल के साथ ही अस्पताल एवं महाविद्यालय प्रांगण में स्वीकृत अन्य कार्य तत्परता से पूरा करने की ताकीद की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.