नीमकाथाना।
कस्बें के प्रोपर्टी डीलर कर्णसिंह की गाडी एंव कार्यालय पर हमला कर तोड फोड करने के आरोप में पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार किया है। एक फरार चल रहा है। पुलिस उपधीक्षक दिलीप सैनी ने बताया कि प्रोपर्टी डीलर के वाहन एंव कार्यालय पर हमला करने के आरोप में पुरानाबास निवासी सुरेश उर्फ टिंकू पुत्र मालीराम, केरवाली निवासी सुनील पुत्र सरदारा, दीपक चौधरी पुत्र धडसीराम, सोहनलाल उर्फ सोनू पुत्र सुबेसिंह को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी नीमकाथाना की इन्दिरा कालोनी निवासी कुलदीप पुत्र अमरसिंह फरार चल रहा है। पुलिस द्वारा उसकी तलाश जारी है।
पुलिस उपधीक्षक सैनी ने बताया कि किसी ने कुलदीप से कर्णसिंह के हाथ पैर तोडने के लिए पंाच लाख रूपये का सौदा किया था। कुलदीप ने इन चारों को दस-दस हजार रूपये देकर इन चारों को अग्रिम देकर कर्णसिंह के हाथ पैर तोडने की सुपारी देदी। हाथ पैर तोडने के बाद बराबर का हिस्सा ओर दिया जावेगा। 16 अक्टूम्बर को कुलदीप कर्णसिंह के कार्यालय पर गया। पता लगाया कि कहा जावेगा, थोडी देर बाद कर्णसिंह का ड्राईवर गाडी लेकर चला गया। सुभाष मंडी में गाडी पर हमला कर तोड फोड की। गाडी में कर्णसिंह नही था। बाद में चारों ने कुलदीप से पैसे मांगे तब कुलदीप ने कहा कि पैसे हाथ पैर तोडने के बाद मिलेगे। बाद में 19 अक्टूम्बर को कर्णसिंह के कार्यालय पर हमला कर तोड फोड की। उस समय कर्णसिंह कार्यालय में नही था। दुबारा हमला होने के कारण पुलिस सक्रिय हो गई। पांचों यहॉ से फरार हो गए। पुलिस ने इन चारों की तलाश की। जगह-जगह दंबिश की। चारों को गिरफ्तार कर लिया। कुलदीप की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। सभी आरोपी 20-22 साल के है।
तीन हमलावर, दो सहयोगी
पुलिस उपधीक्षक सैनी ने बताया कि हमला करने वाले तीन जने है दो उनके सहयोगी है। सभी आरोपियों पर जयपुर में चोरी एंव मारपीट के मुकदमें दर्ज है। कुलदीप पर जयपुर में सोलह मुकदमें दर्ज है। सुरेश जीप चोरी, सुनील पर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के साथ लूटपाट एंव सोहनलाल पर भी चोरी के दो मुकदमें दर्ज है। पूछताछ के दौरान ओर भी कई अपराध खुलने की संभावना है।
मुख्य आरोपी कोई दूसरा
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पुरी वारादत किसके इशारे पर हुई है। कुलदीप के साथ सौदा करने वाल कौन है। मारपीट क्यों की गई। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।