भंडारा खाकर लौट रही बालिका को पिकअप ने रौंदा
शाहजहांपुर।
दादी के साथ भंडारा खाकर लौट रही एक बालिका को रास्ते में पिकअप गाड़ी ने रौंद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
थाना पसगवंा के ग्राम गौहनिया आलम निवासी अशोक कुमार की 9 वर्षीय पुत्री मिथलेश कुमारी आपनी दादी लौंग श्री के साथ थाना रौजा में अहीर बाबा मंदिर पर हो रहे भंडारे में शामिल होने आई थी जहां से भण्डारा खाने के बाद वह वापस दादी के साथ घर जा रही थी कि मुकरमपुर के पास तेज गति से आ रही पिकप ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है व पिकप को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतका कक्षा चार की छात्रा थी
बालिका को पिकअप ने रौंद
अक्टूबर 23, 2012
0
Tags