प्रेमी प्रेमिका सहित तीन गिरफ्तार
शाहजहांपुर।
इमरान की हत्या प्रेम संबंधों में रोड़ा बनने के कारण हुई थी। रानी सिर्फ उसकी बनकर रहे और यही दबंगई उसकी मौत का सबब बन गई। रानी और उसके ट्रक चालक प्रेमी ने दूसरे ड्राईवर के साथ मिलकर इमरान की हत्या कर दी और लाश को सीतापुर जिले में ले जाकर फेक दिया।
आज पुलिस ने इमरान हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। एसपी चंद्र प्रकाश ने थाना रामचंद्र मिशन में प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी दी। एसपी ने बताया कि इमरान के पिता अब्दुल कदीर की रोजा मंडी के पास वर्कशाप है। बीस साल के इमरान के तारीन गाड़ीपुरा की रानी से अवैध संबंध हो गए थे। इसी बीच करीब डेढ़ साल पहले इमरान की दोस्ती मोहम्मदी कस्बे के मोहल्ला सिकलापुर निवासी आजाद से हो गई। इमरान के सहारे आजाद ने रानी से नजदीकियां बढ़ा लीं। रानी को आजाद की ओर खिचते देख इमरान नाराज रहने लगा। वह चाहता था कि रानी सिर्फ उसकी बनकर रहे। लेकिन रानी को इमरान से ज्यादा आजाद भाने लगा था। एक दिन आजाद जब रानी से मिलने उसके घर आया तो पीछे से पहुंचे इमरान ने रानी की पिटाई कर दी और आजाद को भी धमकियां दी। इससे मोहल्ले में रानी की अच्छी खासी छीछालेदर हो गई।
रानी और आजाद ने उसी दिन इमरान को ठिकाने लगाने की ठान ली। इमरान को मारने की योजना बनने लगी। आजाद ने अपने मोहल्ले के ही साथी ट्रक ड्राईवर शकील से मदद को कहा तो वह इस बात पर राजी हो गया कि वह इस काम के बाद उसके साथ लूट की घटना करवाएगा। आजाद के राजी होने पर पूरा खाका बन गया। 17 को आजाद गाजियाबाद से माल भरकर गोंडा के लिए चला। इस बीच रानी ने भी इमरान से प्यार का नाटक करना शुरू कर दिया। उसके बुलाने पर इमरान रोजा पहुंचा। जहां आजाद ने उसका शकील से परिचय कराया। तीनों ने बैठकर शराब पी। इसके बाद उसे बातों-बातों में ट्रक में बैठा लिया। आगे ले जाकर दोनों ने इमरान की गले में गमछा कसकर हत्या कर दी और लाश को सीतापुर क्षेत्र में हाईवे पर डालकर ट्रक को लेकर गोंडा चले गए।
एसपी ने बताया कि इमरान के गायब होने के बाद से ही पुलिस ने इमरान और रानी के बीच कनेक्शन का पता लगा लिया था। रानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो हत्या का सारा राज खुलता चला गया। पुलिस ने आजाद और शकील को भी गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के बाद तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।
प्रेम प्रसंग के चलते हुआ इमरान का कत्ल
अक्टूबर 23, 2012
0
Tags