Type Here to Get Search Results !

डीएसपी ने 8 घंटे बंधक बनाकर पीटा

अद्यतन (UPDATE) - 16.10.2012
 
पत्नी, ससुर और डीएसपी पर मामला दर्ज

ब्यूरो, भोपाल
ससुराल में बंधक बनाकर मारपीट किए जाने से क्षुब्ध कृष्णप्रताप बुंदेला द्वारा ट्रेन से कटकर जान देने के मामले में छोलामंदिर थाना पुलिस ने उसकी पत्नी, ससुर और एक डीएसपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई की है। कृष्ण प्रताप ने सुसाइड नोट में खुदकुशी के लिए पत्नी राधा उर्फ रीता, ससुर राजेन्द्र सिंह परमार और डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार को जिम्मेदार ठहराया था।
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर की शाम 7 बजे भानपुर पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर अयोध्या एक्सटेंशन निवासी कृष्ण प्रताप बुंदेला (31) की लाश मिली थी। 6 साल पहले कृष्ण प्रताप बुंदेला की शादी शिवपुरी निवासी राधा पुत्री राजेंद्र सिंह परमार से हुई थी। उनकी डेढ़ साल की बेटी भी है। युवक के पिता नरेन्द्र प्रताप ने बताया कि राधा सास-ससुर के साथ रहने को तैयार नहीं थी। 29 सितंबर को उसका ससुर राजेंद्र सिंह बिना बताए राधा और उसकी डेढ़ साल की बेटी को शिवपुरी ले गया। जब उसने फोन करके पूछा तो ससुर ने साफ मना कर दिया। उसने 5 अक्टूबर को दोबारा फोन किया, तो उसे शिवपुरी बुलाया। कृष्ण प्रताप शुक्रवार अपने दोस्त प्रशांत के साथ कार से शिवपुरी पहुंचा, तो उसे सुबह आने को कहा कहा गया। वह 6 अक्टूबर की सुबह ससुराल पहुंचा, तो ससुर के पड़ोसी डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार ने उसे और प्रशांत को कार से उतारकर पीटना शुरू कर दिया। दोनों को 8 घंटे अपने घर में बंधक बनाकर पीटा। कृष्ण प्रताप 6 अक्टूबर को देर रात वह घर लौटा और 7 अक्टूबर की शाम उसने खुदकुशी कर ली।

------------------------------------------------

पत्नी और ससुर से प्रताड़ित युवक ने की खुदकुशी
 
ब्यूरो, भोपाल


krishna-pratap-bundela-suicidecaseछोला मंदिर क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी और ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। उसके साथ उसके ससुर और एक डीएसपी ने बंधक बनाकर मारपीट की थी, जिसका सदमा वह सह नहीं पाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस के मुताबिक रविवार सात करीब 7 बजे सूचना मिली थी कि भानपुर पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर अयोध्या एक्सटेंशन निवासी कृष्ण प्रताप बुंदेला (31) की लाश पड़ी है। उसने टेÑन से कटकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक ने सुसाइड नोट में अपनी राधा उर्फ रीता, ससुर राजेन्द्र सिंह परमार और डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मृतक के पिता नरेन्द्र प्रताप सिंह बुंदेला ने बताया कि कृष्ण प्रताप बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का काम करता है। 6 साल पहले उसके छोटे बेटे कृष्ण प्रताप बुंदेला की शादी शिवपुरी निवासी राधा पुत्री राजेंद्र सिंह परमार से हुई थी। उनकी डेढ़ साल की एक बेटी भी है। उन्होंने साल के बाद से ही राधा सास-ससुर के साथ रहने को तैयार नहीं थी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद भी होता रहता था। राधा का कहना था कि माता-पिता उनके साथ नहीं रहेंगे। युवक का ससुर भी उस पर माता-पिता से लग रहने और ससुराल वालों को रुपए देने की बात को लेकर प्रताड़ित करता था। पत्नी ने उससे यह तक कह दिया था कि अगर वह माता-पिता को नहीं छोड़ेगा, तो वह जहर खा लेगी। यही वजह है कि कृष्ण प्रताप के माता-पिता दो साल पहले अपने बड़े बेटे के पास बेगमगंज चले गए।

पापा ये लोग मुझे जीने नहीं देंगे 

कृष्ण प्रताप बुंदेला ने सुसाइड नोट में लिखा है कि पापा मुझे राधा और राजेन्द्र सिंह परमार जीने नहीं देंगे। आप इनको छोड़ना मत। पापा मुझे माफ करना मैं आप सब लोगों को छोड़कर जा रहा हूं। मगर पापा मेरे पिटने से आप सबकी इज्जत मैंने खराब की है। इसके अलावा कृष्ण प्रताप ने सुसाइड नोट में बताया है कि 29 सितंबर को उसका ससुर राजेंद्र सिंह बिना बताए राधा और उसकी डेढ़ साल की बेटी को अपने साथ शिवपुरी ले गया। जब उसने फोन करके उसके बारे में पूछा तो ससुर ने साफ मना कर दिया कि राधा वहां नहीं है। उसने शुक्रवार को फिर फोन किया, तो ससुर ने उसे शिवपुरी बुलाया। वह शुक्रवार अपने दोस्त प्रशांत के साथ इंडिका कार से शिवपुरी पहुंचा, तो उससे कहा गया कि सुबह मिलना। वह शनिवार सुबह ससुराल पहुंचा, तो ससुर के पड़ोसी डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार ने उसे और प्रशांत को कार से उतारकर पीटना शुरू कर दिया। दोनों को करीब 8 घंटे उसने अपने घर में बंधक बनाकर पीटा। कृष्ण प्रताप के भाई शिव प्रताप ने बताया कि शनिवार देर रात वह घर वापस आया और रविवार शाम को उसने खुदकुशी कर ली।

krishna-pratap-bundela-suicidecase
तेरे बेटे को फंसा दूंगा
युवक के पिता नरेन्द्र प्रताप ने बताया कि शनिवार को डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार ने उन्हें फोन पर गाली-गलौज की और धमकी दी। डीएसपी ने कहा कि तेरे बेटे की गाड़ी में हथियार रखकर उसे फंसा दूंगा। तुम अपने बेटे को चाहते हो, तो यहां आ जाओ, नहीं तो उसके टुकड़े-टुकड़े करके कुत्तों को खिला दूंगा।


ड्राइवर पढ़ लेता पर्ची तो बच जाती जान

शिव प्रताप बुंदेला ने बताया कि रविवार शाम कृष्ण प्रताप अपने ड्राइवर के साथ बाइक पर भानपुर की तरफ जा रहा था। उसने भानपुर ब्रिज पर बाइक रुकवाई और वहीं उतर गया। उसने ड्राइवर को मोबाइल और रुपए दे दिए। साथ ही उसने एक कागज दिया, जिससे ड्राइवर ने साइट की पर्ची समझकर रख लिया। शाम करीब 7.30 बजे ड्राइवर वापस ब्रिज पर आया, तो वहां कृष्ण प्रताप नहीं था। उसने उसके भाई को बताया कि वह कृष्ण प्रताप को ब्रिज पर छोड़कर गया था, लेकिन लौटकर आया, तो वह वहां नहीं है। सूचना मिलने के बाद उसका भाई और दोस्त वहां पहुंचे। उन्हें शंका हुई, तो उन्होंने रेलवे ट्रैक पर जाकर देखा, तो कृष्ण प्रताप की ट्रेन से कटी लाश पड़ी थी। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। बाद में ड्राइवर ने जब पर्ची देखी, तो पता चला कि वह सुसाइड नोट था। कृष्ण प्रताप ने एक सुसाइड नोट घर में भी लिखकर छोड़ा था। 


29 को लूट भी हुई थी
कृष्ण प्रताप द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट से पता चला है कि 29 सितंबर को जब वह पत्नी को तलाश रहा था, तो उसे बदमाशों ने लूट लिया। नोट के मुताबिक, वह बस स्टैंड पर पत्नी को देर रात करीब 1 बजे तक खोजता रहा बस स्टैंड के पास उसे कुछ बदमाशों ने रोक लिया और उससे करीब साढ़े सात हजार रुपए, एटीएम और अन्य कागजात छीन लिए थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.