Type Here to Get Search Results !

नए साल का जश्न मनाएं, जरा संभलकर

न्यू ईयर की पार्टियों पर रहेगी पुलिस की नजर

रेव पार्टियों का मजा पडेगा बहुत महंगा


अभिषेक पाण्डेय, मुंबई
(लाइव इंडिया के वरिष्ठ संवाददाता)


न्यू ईयर की पार्टियों पर रहेगी पुलिस की नजर
31 दिसम्बर की रात को नशे में झूमते हुए हैप्पी न्यू ईयर कहने का मंसूबा संजोने वालों को अभी से होशियार हो जाने की जरुरत है, क्योंकि मुंबई पुलिस ने रेव पार्टियों के साथ ही लेट नाइट पार्टियों पर शिकंजा कसने की तैयारी अभी से कर ली है.
दरअसल, 31 दिसम्बर करीब आते ही पबों में पार्टियों की भरमार हो जाती है. पार्टियों में शराब छलकाने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर ड्रग्स भी लिया जाता है, एसे में पुलिस उन सभी संदिग्धों पर नजर रख रही है जो शहर में 31 दिसम्बर को देखते हुए शहर और आसपास के इलाके में नशीली सामग्री सप्लाई करने की फिराक में हैं. इसके लिए पुलिस ने कई विशेष दस्ते तैयार किए हैं, जोकि सूचना मिलते ही तत्काल पाटियों वाली जगह पहुंच का छापामारी करेंगे. पुलिस ने अपने दस्तों से खासकर ड्रग्स पर निगरानी करने के लिए हिदायत दे दी है. इसी का नतीजा है कि, पुलिस ने बुधवार को ही लाखों रुपए की ड्रग्स जब्त करने में कामयाबी पाई है.

14 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स पकड़ाई
इस साल की बात की जाए तो पुलिस ने अब तक 14 करोड़ रुपए से ज्यादा की ड्रग्स पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने 717 किलो ड्रग्स पकड़ा है और नशे के कारोबार में शामिल 1990 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है. खास यही कि, मुंबई पुलिस ने बीते 5 सालो में इस साल सबसे ज्यादा नशीले पदार्थ सीज किए हैं.

नशे के खिलाफ मुहिम पर एक नजर में
हिरोइन                           1.5 किलो
चरस                              37 किलो
कोकिन                            3.5 ग्राम
गांजा करीब                        550 किलो
एम्फेटामाइन और कैटामाइन      121 किलो
अफीम                              6 किलो
एलएसडी                            30 ग्राम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.