![]() |
तहसीलदार को ज्ञापन सौपते एकता परिषद के कार्यकर्ता |
इसमें वन अधिकार कानून के तहत पट्टे दिए जाने, राजस्व भूमि पर काबिज लोगों को भी पट्टे दिए जाने, राजस्व विभाग द्वारा दिए गए पट्टे जाने, पट्टेधारी आदिवासियों की जमीनों पर से दबंगों का कब्जा हटाने, आवासहीनों को आवासीय पट्टे, भूमिहीन परिवारों को पालन पोषण के लिए भूमि दी जाने, मनरेगा के तहत बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए काम शुरू कराए जाने और सभी भूमिहीन परिवारों को जमीन दिए जाने की मांग की गई है।
आंदोलनकारियों का नेतृत्व एकता परिषद के ब्लाक समन्वयक महेन्द्र गोहिया, ब्लाक समन्वयक सरस्वती बाई उईके, परियोजना समन्वयक भोपाल जितेन्द्र शर्मा, पुरषोत्तम पांडे घाना खुर्द, धर्मसिंह लोधी बिजौरा, गोवर्धन जाटव, श्रीराम सेन सिलवानी, चन्द्रेश ठाकुर, पन्नालाल ठाकुर, रामबाबू नामदेव, नारायण शाक्या, दीपा जाटव मौजूद थे।