नाराज वकीलों ने प्रदर्शन करते साढ़े चार घंटे बनाया एसडीएम को बंधक
आज शाम तहसील सदर में न्यायिक कार्य से अदालत में गये दलित अधिवक्ता को एसडीएम सदर ने जातिसूचक शब्दों से नवाजते हुए लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। इसकी खबर लगते ही क्षुब्ध वकीलों ने एसडीएम को घेर कर बंधक बना लिया और धरना प्रदर्शन कर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना कोतवाली में पीड़ित अधिवक्ता ने दी तहरीर में कहा है कि वे अपने एक मुवक्किल के न्यायिक कार्य से राखी मैडम के पास गये थे, उसी समय एसडीएम सदर जयनाथ यादव पहुंच गये। किसी बात पर एसडीएम सदर ने अधिवक्ता उमेश जाटव को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि तुम हरिजन वकीलों की क्या हिम्मत है जो वकालत करोगे, और उनके हाथ से फाइल छीनने की कोशिश की और वहां से उन्हें भाग जाने को कहा। इसी बात पर कहा-सुनी हो जाने पर एसडीएम जयनाथ यादव ने वकील उमेश कुमार की लात घूसों से पिटाई शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर एसडीएम के गार्ड भी वहां पहुंच गये उन्होंने ने भी एसडीएम का साथ देते हुए पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच तहसील सदर के अन्य अधिवक्ता भी वहां पहुंच गये और मामले को समझने की कोशिश की। बात पता चलते ही तहसील सदर के वकीलों ने एसडीएम को तहसील परिसर में ही घेर कर बंधक बना लिया और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
