Type Here to Get Search Results !

एग्रो, कुटीर उद्योग की गतिविधियाँ भी चलाएँ

सुश्री महदेले ने बाबई कृषि प्रक्षेत्र को मॉडल फार्म बनाने को कहा
एग्रो ने पिछले वित्तीय वर्ष अर्जित किया 45.96 करोड़ का लाभ
भोपाल.

उद्यानिकी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम महदेले ने एग्रो को कुटीर उद्योग से जुड़ी गतिविधियाँ भी संचालित करने को कहा है। सुश्री महदेले आज पंचानन भवन में एग्रो इण्डस्ट्रीज डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के संचालन मण्डल की बैठक को संबोधित कर रही थी। बैठक में प्रमुख सचिव उद्यानिकी डॉ. राजेश राजौरा, प्रबंध संचालक श्री राकेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सुश्री कुसुम महदेले ने कहा कि एग्रो को कुटीर उद्योग में आलू के चिप्स, सूखी सब्जियों जैसे उत्पाद की मार्केटिंग करना चाहिए। सुश्री महदेले ने कहा कि बाबई कृषि प्रक्षेत्र को मॉडल फार्म के रूप में शीघ्र विकसित किया जाये। बाबई प्रक्षेत्र जन-निजी भागीदारी (पीपीपी) के अंतर्गत मॉडल फार्म के रूप में विकसित करने की संभावना पर कार्य किया जाये। उन्होंने फार्म का उपयोग उद्यानिकी संबंधी गतिविधियों के संचालन करने के निर्देश दिये। फार्म के एक चौथाई हिस्से में उद्यानिकी की गतिविधियों के संचालन के साथ ही प्रशिक्षण आदि भी आयोजित किये जायें। खाद्य प्र-संस्करण संबंधी गतिविधियाँ भी वहाँ संचालित हों।

सुश्री महदेले ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि एग्रो ने वर्ष 2013-14 के दौरान निर्धारित लक्ष्य 1362 करोड़ 50 लाख रुपये के विरूद्ध 1396 करोड़ 10 लाख रुपये का व्यवसाय किया है। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्त 102 प्रतिशत उपलब्धि को उल्लेखनीय बताया। उन्होंने इस बात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान एग्रो ने 45 करोड़ 96 लाख रुपये का पूर्ण लाभ अर्जित किया है।

बैठक में बताया गया कि वर्ष 2014-15 के दौरान व्यावसायिक, इंजीनियरिंग, पोषण आहार और उत्पादन संबंधी गतिविधियों के संचालन से एग्रो को 40 करोड़ 51 लाख रुपये का लाभ होना अनुमानित है। बैठक में कम्पनी एक्ट के प्रावधान के अनुसार लागू होने वाले कार्पोरेट सोशल दायित्व को देखते हुए इससे संबंधित नीति निर्धारण एवं निर्णय के लिये प्रबंध संचालक को अधिकृत करने का निर्णय लिया गया। केन्द्र शासन द्वारा बायोगैस के 10 हजार संयंत्र की स्थापना के लक्ष्य के विरूद्ध अनुसूचित जाति के हितग्राही के लिये 600 एवं समस्त श्रेणी के हितग्राही के लिये 9,400 संयंत्र की स्थापना की जाना है। विगत नवम्बर माह तक 3,448 संयंत्र स्थापित किये गये हैं एवं 718 संयंत्र निर्माणाधीन हैं।

बैठक में बाबई प्रक्षेत्र में रबी एवं खरीफ फसल उत्पादन, वर्ष 2014-15 के प्रस्तावित बजट आदि विषय पर भी चर्चा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.