जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर आज अपर निदेशक सुबोध शर्मा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
![]() |
अपर निदेशक सुबोध शर्मा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया |
ट्रामा सेंटर के सामने गंदे पानी को
भरा देख बिफरे
इस दौरान सीएमएस रजिस्टर, पैथॉलॉजी रजिस्टर, ट्रामा सेंटर एवं वार्डो का निरीक्षण कर संतुष्ट हुये दूसरी ओर ट्रामा सेंटर के सामने भरे गंदे पानी को देख बिफर पड़े। ट्रामा सेंटर के बाहर पानी भरा था और मच्छरों के लार्वा तैर रहे थे। जिस पर उन्होंने तत्काल सफाई ठेकेदार को बुलाकर नाला खुलवाकर सफाई करने का आदेश दिया।
वहीं सीएमएस से कहा कि हर डाक्टर को अपना वार्ड देखना चाहिये। वार्ड में मरीज व सफाई का ध्यान डाक्टरों को ही रखना पडेगा तभी अस्पताल दुरुस्त हो पायेगा। एडी ने करीब दो घंटे अस्पताल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होने ओपीडी, पैथोलोजी, स्टाक रूम आदि का गहनता से निरीक्षण किया।