रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
घर के पास बिजली के खम्भे से कनेक्शन ले रहे युवक को कुल्हाड़ी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना खुटार क्षेत्र के रौतापुर कला निवासी शैलेन्द्र (15) पुत्र कमलेश कुमार के घर वाले पड़ोसी अमित पुत्र सुरेश के घर के पास लगे खम्भे से कनेक्शन ले रहे थे।
तार खिंचवाते देख अमित को बुरा लगा और वह गाली-गलौज करते हुए घर से कुल्हाड़ी निकाल लाया, जिससे उसने शैलेन्द्र के ऊपर कई वार किए। नतीजे में शैलेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को गंभीर दशा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कनेक्शन विवाद पर कुल्हाड़ी मारकर किया घायल
अगस्त 13, 2014
0
Tags