अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। खुलेआम नाजायज असलहे लेकर फायरिंग करते घूम रहे हैं। बीती रात पहले महमद जंगला में कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। यहां से मौके पर पहुंची पुलिस ने एक को पकड़ भी लिया। इसके बाद तड़के चार बजे निसरजई में करीब दर्जन भर लोगों ने एक डेरी पर हमला बोलकर खूब गोलियां दागीं। पुलिस करीब एक घंटा बाद मौके पर पहुंची, तब तक फायरिंग करने वाले फरार हो गए।
पुलिस ने सूचना के बाद एक अभियुक्त को
किया गिरफ्तार
बीती रात महमंद जंगला निवासी शाहरूख अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था। तभी उधर से मोहल्ले के सलाउद्दीन, बिलाल व मुकर्रम गुजरे। तीनों ने शाहरूख को देखते ही कहा कि तू घूर क्यों रहा है। जिस पर शाहरूख ने कहा कि वह उन्हें नहीं घूर रहा। बस इतनी बात पर तीनों उसे पीटने लगे और अपने घर की ओर खींच ले गए। शोर सुनकर शाहरूख का पिता साजिद बचाने आया तो तीनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जैसे तैसे शाहरूख बचकर भाग आया। इसके बाद तीनों ने अपने घर की छत पर खड़े होकर फायरिंग शुरू कर दी। जिससे मोहल्ले में दहशत फैल गई। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना सदर बाजार थाने पर दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो तीनों ुफायरिंग करते दिख गए। पुलिस को देखकर वे लोग भागे। पुलिस ने उनमें से मुकर्रम को दौड़ा कर पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
फायरिंग की दूसरी वारदात बुधवार तड़के चार बजे थाना सदर बाजार के निसरजई मोहल्ले में घटी। यहां के सुमित यादव व कुलदीप यादव डेरी संचालक हैं। अभी 7 अगस्त को मोहल्ले के अपराधी प्रवृत्ति के अनिल गुप्ता ने कुलदीप को पकड़ लिया और शराब पीने के लिए पैसे मांगे। कुलदीप ने मना कर दिया तो अनिल और उसके साथियों ने उसकी जेब में पड़े ढाई सौ रुपये निकाल लिए। इसकी तहरीर कुलदीप ने थाना सदर बाजार में दे दी। इसी बात से नाराज अनिल आज तड़के चार बजे अपने दर्जन भर हथियारबंद साथियों के साथ डेरी पर जा धमका। उन लोगों ने अमित व कुलदीप को गरियाते हुए आधा घंटा तक फायरिंग की। पुलिस को मामले की तुरंत सूचना दी, लेकिन पुलिस करीब एक घंटा बाद मौके पर पहुंची।