रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
जमीन के विवाद में एक ग्रामीण को उसके भाई व भतीजों ने लाठियों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की बीबी की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव का पीएम कराया गया है।
घटना थाना परौर के नौगवां गांव की है। यहां के रामबहोरे का अपने भाई आशाराम से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
जमीनी विवाद में हत्या के मामले में चार पर एफआइआर दर्ज
9 अगस्त को आशाराम ने अपने बेटों सत्यवीर, गजेंद्र व सत्यदेव के साथ मिलकर रामबहोरे को लाठियों से पीट दिया। जिससे रामबहोरे लहूलुहान हो गया। उपचार के लिए उसे बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बीती शाम उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव को गांव ले आए और घटना की इत्तिला पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक की बीबी अनिला की तहरीर आशाराम, सत्यवीर, गजेंद्र व सत्यदेव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रामबहोरे के एक बेटा और पांच बेटियां हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। रामबहोरे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
ग्रामीण को भाई भतीजों ने पीट-पीटकर मार डाला
अगस्त 13, 2014
0
Tags