रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
शिवसेना महिला प्रकोष्ठ की जिला प्रमुख बीना अग्निहोत्री के नेतृत्व में महिला शिव सैनिकों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया
ज्ञापन में कहा कि गया कि थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र मोहल्ला दलेलगंज में सुधीर गुप्ता व दिलीप गुप्ता की हत्या कर दी गई थी, उनके परिवारों को सरकार 25-25 लाख रुपया मुआवजा दे तथा इस केस में नामजद सभी हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। मृतक के परिवार को शस्त्र लाइसेंस दिए जाएं।
बादशाह नगर से कहेलिया तक डामर रोड बनवाया जाए। नागरपाल गांव में आबादी के लिहाज से एक और कोटे की दुकान खुलवाई जाए। नागरपाल गांव में कैंप लगाकर राशन कार्ड बनवाए जाएं। जिले के सरकारी विभागों में सत्ताधारी नेताओं के इशारे पर हो रही दलाली को तत्काल रोका जाए। मदराखेल मोहल्ले में जिराव सिंह व उसके पुत्रों ने जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है, इस जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए।
ज्ञापन देने वालों में जिला प्रमुख बीना अग्निहोत्री, सुनीता गुप्ता, लीलावती गुप्ता, रामेश्वरी गुप्ता, रूपा गुप्ता, ऊषा गुप्ता, रश्मि गुप्ता, रामवती, रामबेटी, रानी, गीता, रामप्यारी, रामकुमारी, बुद्धो देवी आदि शामिल रहीं।
महिला शिवसैनिकों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
अगस्त 14, 2014
0
Tags