स्वामी शुकदेवानन्द महाविद्यालय के बीबीए विभाग में प्रतिभा सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. रंजना प्रियदर्शिनी, अध्यक्ष कला संकाय, एसएस कालेज ने दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वामी शुकदेवानन्द जी के चित्र पर पुष्पांजलि करके किया। इसके उपरान्त अतिथियों का चन्दन तिलक एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
डॉ. देवेन्द्र सिंह ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत करके शुभारम्भ किया। बीबीए तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें अन्तिम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया और पुरस्कार जीते। मिस्टर एण्ड मिस फेयरवेल प्रतियोगिता में तृतीय वर्ष के पंकज को मिस्टर फेयरवेल तथा कु. शिवानी चतुर्वेदी को मिस फेयरवेल का पुरस्कार मुख्य अतिथि डॉ रंजना प्रियदर्शिनी, विभागाध्यक्ष, डॉ अनुराग अग्रवाल, डॉ देवेन्द्र सिंह तथा डॉ अंकित अवस्थी ने देकर सम्मानित किया। तृतीय वर्ष की छात्रा कु. श्वेता कौशल को वर्ष 2013-14 का सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार दिया गया। सत्र 2013-14 के लिए डॉ अंकित अवस्थी को सर्वोत्तम शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा सत्र 2012-13 के लिए डॉ खुशबू गुप्ता को सर्वोत्तम शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। अन्त में डॉ रंजना प्रिदर्शिनी ने विद्यार्थियों को आशीष प्रदान किया तथा उनके सर्वोत्तम भविष्य की कामना की। इस मौके पर डॉ महिमा सिंह, डॉ खुशबू गुप्ता, डॉ नेहा सिंह, प्रदीप कुमार, अखिलेश गौतम एवं रावेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।