रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांनाबाद.
शाहजहांपुर। भारत स्काउट गाइड के जन्मदाता श्रीराम बाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन ब्लाक स्काउट गाइड कार्यालय ददरौल द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकर्रा रसूलपुर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी भगवान राव ने पौधा रोपित कर शुभारम्भ किया और कहा कि हमें सबके लिए सेवाभाव रखना चाहिए।
ददरौल पूर्व माध्यमिक स्कूल में पौधा रोप कर मनाई गई जयंती
ब्लाक गाइड कैप्टन रूफिया खान ने सभी धर्मों का सम्मान करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि ईश्वर एक है, सभी धर्मों का सार एक है और हमें सेवाभाव, समाज और देश उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग की मूल भावना सेवा है और इसमें प्रवेश लेते समय स्काउट-गाइड यह संकल्प लेते हैं कि प्रतिदिन कम से कम एक भलाई का काम अवश्य करेंगे।
इससे पूर्व ब्लाक स्काउट मास्टर अनन्त बाजपेयी ने श्रीराम बाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके द्वारा जलाई गई अलख हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत बनती रहेगी।
इस अवसर पर सभी धर्मो के स्काउट-गाइड ने अपने धार्मिक ग्रन्थों का पाठ किया और विश्व शांति के लिए प्रार्थना की गई। प्रेमपाल गंगवार ने संचालन किया, जबकि इस मौके पर रविन्द्र प्रजापति, हरजीत रानी, आसिफ खान, अनीता वर्मा, अर्पणा, पंकज दीक्षित, शाहनवाज अहमद, कृष्ण कुमार वर्मा, प्रीति, सौम्या, दानिश, मुजाहिद हसन खान आदि ने विचार व्यक्त किये।
स्काउट गाइड के जन्मदाता श्रीराम बाजपेई को याद किया गया
अगस्त 11, 2014
0
Tags