रेलिक रिपोर्टर, पेटलावद.
आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा चयनित मध्यप्रदेश टीम (शालेय) का नेतृत्व पेटलावद के जयेश भरत चौधरी कप्तान के रूप में करेगें। जयेश के साथ लविशादित्यसिंह राठौर ओर लोकेश वसुनिया का भी चयन मध्यप्रदेश की टीम में किया गया है।
जयेश की कप्तानी में टीम शालेय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता ग्वालियर में हिस्सा लेगी। रविवार को शिवगढ में टीम की घोषणा की गई। शिवगढ में ही मैच खेला गया जो बरसात के कारण अनिर्णित रहा।
मध्यप्रदेश टीम का नेतृत्व करने पर प्राचार्य पीटर रेबेलो, जिला क्रीड़ा अधिकारी कुलदीप धबाई, खेल प्रशिक्षक वायडी पुरोहित, नरेश पुरोहित, हिमांशु बैरागी, एनसीसी अधिकारी एफएस बामनिया, मोहम्मद ईशाक खान ने हर्ष व्यक्त किया।
जयेश करेगें मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम का नेतृत्व
अगस्त 17, 2014
0
Tags