रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.
स्थानीय शासकीय बाउमा विद्यालय रातीतलाई में अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं आजाद साहित्य कला मंच के बैनर तले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘एक शाम देशभक्तों के नाम’ काव्य गोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामशंकर चंचल के मुख्य आतिथ्य एवं जिला क्रीडा अधिकारी कुलदीप धाबाई की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर साहित्यकार डॉ. चंचल ने राष्टÑीय भावना से ओत-प्रोत काव्य रचना प्रस्तुत की। साहित्यकार भेरूसिंह चौहान ने आजादी के दीवानों का जश्न हम मनाएंगे रचना प्रस्तुत की। इस दौरान प्रियांशु, जॉनसन, वीरेन्द्र सोलंकी, प्रमोद बर्मन ने भी कविता पाठ किया। काव्य गोष्ठी में बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। गोष्ठी के समापन पर भारत माता के जयकारे लगाए गए। गोष्ठी का संचालन चौहान ने किया।
एक शाम देशभक्तों के नाम काव्य गोष्ठी आयोजित
अगस्त 17, 2014
0
Tags