रेलिक रिपोर्टर, मेघनगर.
जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष सलीम शैरानी की आतिथ्य में पत्रकार संघ मेघनगर की मासिक बैठक निजी होटल में हुई। बैठक में संगठन के प्रति जवाबदारी के संबंध में जिलाध्यक्ष ने अवगत कराया।
वरिष्ठ पत्रकार पुरूषोत्तम प्रजापत ने ऐसे पत्रकारों की निंदा करते हुए कहा कि जिस संगठन में हम रह रहे है उसी के प्रति वफदार रहे तथा दोनो ओर डपली बजाने का कार्य ना करे। पत्रकार संघ मेघनगर के अध्यक्ष प्रकाश भंडारी ने ऐसे पत्रकारों की निंदा जो पत्रकार संघ के नाम से अपनी दुकानदारी चला रहे है तथा पत्रकार संघ के प्रति एकजुट होने का सभी पत्रकारों से आव्हान किया। युवा पत्रकार मुकेश मेहता, अनूप भंडारी ने जिला पत्रकार संघ का महा सम्मेलन 2 अक्टूबर को मेघनगर में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा जिसका पत्रकारों ने समर्थन किया।
बैठक में जिला युवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय गांधी से संपर्क कर युवा पत्रकार संघ के गठन की सहमती प्राप्त करने के पश्चात सर्वानुमति से युवा पत्रकार संघ मेघनगर के अध्यक्ष हेतु प्रेमसिंह बसौड, महासचिव रहीम शैरानी, उपाध्यक्ष निलेश भानपूरिया की घोषणा की गई। तहसील पत्रकार संघ के कार्यालय सचिव के पद पर भूपेन्द्र बरमंडलीया की नियुक्ति की गई। युवा पत्रकार संघ के अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति हेतु युवा पत्रकार संघ अध्यक्ष को दायित्व सौपा।
बैठक में अली असगर बोहरा, पंकज बड़ौला, मेहबूब चांदा, युसुुफ शैरानी, सागरमल जैन, गगन गर्ग, फारुख शैरानी, प्रकाश प्रजापति, जियाउल हक, अमित भंडारी, गुडडा चौहान, देवेन्द्र जैन, मनोहर ठाकुर, रोहित ओझा आदि पत्रकार व फोटोग्राफर उपस्थित थे।
पत्रकार संघ मेघनगर ने किया एकजुटता का आव्हान
अगस्त 17, 2014
0
Tags