जमीर सिद्दीकी, मुंबई.
खबरें सरगर्म हैं कि, सलमान खान की कामयाबी के घोड़े पर एक्स गर्ल फ्रेंड संगीता बिजलानी सवारी करने की तैयारी में हैं। सल्लू के साथ पुराने रिश्तों और बिग बॉस के होस्ट के जरिए करीब बीस साल बाद बिजलानी बालीवुड में वापसी की जुगाड में हैं।
दरअसल, ये इसलिए भी कहा जा रहा है कि क्योंकि हर बार बिग बॉस में सलमान के एक दो करीबी जरूर होते हैं और इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद है। संगीता के साथ अभिनेता इंदर कुमार और अभिनेत्री एमी जैक्सन के नाम पर भी चर्चा हो रही है।
खबरें हैं कि संगीता बिजलानी को बिग बॉस सीजन 8 के लिए अप्रोच किया गया है। गौरतलब होगा कि क्रिकेटर अजहरुद्दीन से पहले निकाह और फिर ब्रेकअप के बाद संगीता के पास कोई काम नहीं बचा है। दूसरी ओर, बीते कुछ दिनों से सलमान खान के परिवार के साथ संगीता बिजलानी के अच्छे ताल्लुक है, खान परिवार के हर समारोह में संगीता बिजलानी को देखा जाता है। इंदर कुमार भी सलमान के करीबियों में आते है इंदर कुमार ने सलमान खान कि फिल्म वांटेड में भी काम किया है। हालांकि अभिनेता इंदर कुमार का कहना है कि बिगबॉस की तरफ से अभी तक उनके पास ऐसा कोई आॅफर नहीं आया है।
वैसे अभी तक क्यूंकि सास भी कभी बहु थी से लोकप्रिय होने वाली करिश्मा तन्ना बिगबॉस के लिए अपनी तरफ से हरी झंडी दिखा चुकी है। एमी जैक्सन के बारे में भी पता नहीं है। कुल मिलाकर संगीता बिजलानी के जरिए बिग बॉस की बासी कढी में उबाल लाने की चाल चली गई है।
सल्लू की एक्सगर्ल फ्रेंड संगीता बिजलानी होंगी बिग बॉस में
अगस्त 09, 2014
0