मंच से लेकर हर मौके पर हिन्दू मुस्लिम एकता की दुहाई देने वाले नेताओं की सियासत के चलते केरल में एक हिंदू-मुस्लिम जोड़े को जान के लाले पडे हैं। बीते 11 महीने से जोडे को जान बचाने के लिए छुपना पड रहा है। प्रेमी लड़के के अनुसार, एक-दूसरे से मिलने के बारे में उनके घर वालों को पता था, लेकिन बात जब शादी की आई तो इस प्रेम कहानी ने एक नया मोड़ ले लिया और प्रेमिका के घरवालों पर मजहब हावी हो गया।

जान बचाने के लिए छुपना पडा है बीते 11 महीनों से प्रेमी जोड़े को
बीते 11 महीने से छुपने वाले युवक और युवती ने अब एक-दूसरे के साथ शादी करने का निर्णय लिया है। इस प्रेमी जोड़े को उनके घर-परिवार की ओर से जान से मार देने की धमकी थी जिससे वह काफी दिनों से लोगों की नजरों से बचते फिर रहे थे। युवक और युवती दोनो केरल के उत्तरी कोझिकोड शहर के पास के रहने वाले हैं। युवक गौतम एक इंजीनियर है जो हिंदू परिवार से है। युवती अंशिदा डेंटिस्ट की छात्रा है जो मुस्लिम परिवार से है। इन दोनों की प्रेम कहानी स्कूल के दिनों से शुरू हुई थी।
स्कूल के दिनों से ही पनपने लगा था दोनों में प्यार
गौतम की उम्र 24 साल और अंशिदा की उम्र 21 साल है। प्रेम कहानी की शुरुआत के बारे में गौतम ने बताया कि जब दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे तो एक अच्छा रोमांस का अनुभव करने के लिए एक-दूसरे से मिलना शुरू किया था। अंशिदा गौतम से जूनियर थी। उनके स्कूल दिनों का रोमांस वाला प्यार कई साल तक चलता रहा, लेकिन एक समय ऐसा आया जब वह एक-दूसरे के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो गए। उन्होंने इस बात को लेकर अपने पैरेंट्स से बात की लेकिन दोनों के पैरेंट्स ने शादी करने के लिए राजी नहीं हुए। यहां तक कि दोनों के इस कई साल पुराने रोमांस के बारे में उनके घरवालों को खबर थी फिर भी शादी की अनुमति नहीं मिली। खास यह भी है कि जिस स्कूल में दोनों पढ़ते थे उसमें लड़की के मां-बाप दोनों ही टीचर थे। शुरुआत में मामले पर जब विवाद हुआ तो लड़की के घर वालों की ओर से मामला सुलझाने के लिए भी लोग आए लेकिन जब उन्हें लगा कि दोनों प्रेमियों का अंतिम निर्णय साथ रहना ही है तो लोगों ने समझौता का प्रयास बंद कर दिया।
प्रेमिका का परिवार लीग से तो प्रेमी का परिवार कम्युनिष्ट
लड़की के परिवार के संबंध इंडियन यूनियन आॅफ मुस्लिम लीग और लड़के का परिवार के संबंध सीपीआई-एम से हैं। गौतम के अनुसार, अभी तक वह सीपीआई-एम के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा में रह रहे हैं। गौतम के परिवार वालों पर रात में कई बार हमला भी हो चुका है। गौतम का कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। फिर भी तमाम मुश्किलों के बाद दोनों ने पुलिस और सीपीआई कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के बीच कोझिकोड के रजिस्ट्रेशन आॅफिस में अपनी शादी रजिस्टर्ड करा ली है। हालांकि इससे पहले वह सितंबर माह में शादी रजिस्टर कराने की तैयारी की थी लेकिन लड़की के परिवार वालों की ओर से टांगे तोड़ने की धमकी से अपनी शादी रजिस्टर नहीं करा पाए थे।